कोलकाता में केकेआर का भव्य स्वागत
गत दो बार के चैंपियंस चेन्नई सुपरकिंग्स को मात देकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने का इतिहास रचने के बाद जब कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम यहां पहुंची तो कोलकातावासियों ने अपने नायकों का पलकें बिछाकर स्वागत किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीम सदस्यों को सम्मानित किया। केकेआर की टीम जब चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी के साथ यहां पहुंची तो लग रहा था, मानो पूरा राज्य टीम की जीत के जश्न में डूब गया। दक्षिण कोलकाता के हाजरा मोड़ से टीम के विजय जुलूस ने राइटर्स बिल्डिंग तक पांच किलोमीटर का सफर तय किया।टीम के सदस्य एक खुली बस में धीरे धीरे आगे बढ़ रहे थे। गर्मी तथा तमतमाते सूरज की परवाह किए बिना सड़क के दोनों ओर खडे़ पर्पल रंग के कपड़े पहने 50 हजार से भी अधिक प्रशंसक राज्य का नाम रौशन करके लौटे अपने चहेते खिलाड़ियों को छूने की कोशिश कर रहे थे और उन पर पुष्प वर्षा कर रहे थे।हालांकि विजय जुलूस में बॉलीवुड बादशाह और टीम के मालिक शाहरुख खान और अभिनेत्री जूही चावला की गैरमौजूदगी से प्रशंसकों को थोड़ी निराशा हुई। जुलूस जादू बाबू बाजार में एक सम्मान समारोह के लिए कुछ देर रुका और फिर आकाशवाणी भवन से होते हुए राइटर्स बिल्डिंग की ओर रवाना हो गया। आकाशवाणी भवन से लोगों को प्रवेश निषेध था। मुख्यमंत्री ने राइडर्स बिल्डिंग में कप्तान गौतम गंभीर समेत खिलाड़ियों को गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया, जिसके बाद टीम ऐतिहासिक ईडन गार्डन में राज्य सरकार कोलकाता नगर निगम और बंगाल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित महाआयोजन के लिए रवाना हुई। इस बीच 67000 दर्शकों की क्षमता वाला ईडन गार्डन स्टेडियम में सुबह से ही प्रशंसक से भर गया। स्टेडियम के बाहर हम अपने नाइटराइडर्स का स्वागत करते हैं केकेआर 2012 चैंपियंस के बडे़ बैनर नाइटराइडर्स का स्वागत कर रहे थे। स्टेडियम की दीवारें 'कोरेची लोरेची जीतेची' के बैनरों से सजी हुईं थी। पूरा स्टेडियम 'चक दे कोलकाता' के नारों से गूंज रहा था और दर्शक हाथ में केकेआर के झंडे लेकर 'दर्दे डिस्को' और 'मैं हू ना' जैसे शाहरुख खान के सुपरहिट गानों पर झूम रहे थे। कप्तान गौतम गंभीर ने बंगाली में- आमी कोलकातार छेले (मैं कोलकाता का बेटा हूं) कहकर सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने कोलकातावासियों से कहा कि आप सभी के समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर और कोच ट्रेवर बेलिस वीआईपी गेट नंबर पांच के बाहर बने मंच पर दिखाई दिए। मैसूर ने कहा कि हमें इस जीत पर फख्र है। गौतम गंभीर की अगुवाई में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं। साथ ही कोच ट्रेवर बेलिस और विजय दहिया को भी धन्यवाद दूंगा।इससे पहले जब टीम सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाईअड्डे पर पहुंची तो उसक भव्य स्वागत किया गया। विमान दो घंटे देरी से पहुंचने के बावजूद प्रशंसकों ने किसी प्रकार की नाराजगी नहीं जताई। टीम के यहां पहुंचते ही पूरा हवाईअड्डा ढोल नगाड़ों की आवाज से गूंज उठा। दम दम में हवाईअड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के निकट वीआईपीए गेट नंबर पांच के पास एक मंच बनाया गया था जहां राज्य के मंत्रियों ने टीम सदस्यों का फूलों की मालाओं के साथ स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए। केकेआर की जर्सी पहने प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों शाहरुख और जूही की एक झलक पाने को बेताब थे। टीम से स्वागत से बेहद खुश नजर आ रही अभिनेत्री जूही चावला ने कहा यहां प्रशंसकों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। आपके समर्थन से ही हमें यह जीत मिली है। इस भव्य स्वागत के लिए मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धन्यवाद करती हूं। बॉलीवुड बादशाह शाहरुख ने भी कहा केकेआर बंगाल की टीम है। आपके समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। हमें आप सबको यहां देखकर बेहद खुशी हो रही है। (एजेंसियां)